Business Mantra News
Everybody is interested in knowing their future. The question arises:
- What will be happening in the coming month?
- What will be the development in one’s salary/promotion and/or movement of business?
- Whether one will be leading healthy life?
- Want to know about the well-being of friends and family?
There are many sites which provide Daily/weekly/fortnightly/Monthly/Yearly Rashifals. Let one have idea about the Masik/Monthly Rashifal: Horoscope in Hindi by Name.
मासिक राशिफल 1 नवंबर 2018 से 30 नवंबर 2018 तक
1 ता. कामकाज के लिए ठीक है । 2-3 ता. समान्यतः स्थिति संतोष जनक ही रहेगी । 4-5 ता. संभल कर रहें । 6 से 8 ता. अनुबंध अथवा अधिकारों का अनुग्रह मिलेगा । 9-10 ता. विरोध, अवरोध अथवा मतभेद प्रभावित कर सकते हैं । 11-12 ता. धन व विचारों को संभालें । 13 से 15 ता. सुधार होगा । कर्म की प्रेरणा मिलेगी । 16 से 18 ता. पथ-प्रदर्शन मिलेगा । 19-20 ता. असंतुष्टि और अस्थिरता व्याप्त रहेगी । 21-22 ता. मैत्री व चर्चा उत्साहित करेगी । 23-24 ता. व्यर्थ सोच विचार को हावी ना होने दें । 25-26 ता. वैचारिक मतभेद प्रभावित करेंगे । 27-28 ता. समान्य फलदायक हैं । 29-30 ता. जिम्मेदारियों के प्रति सतर्क रहें । 1 ता. लोभ से बचें और अपने बलबूते पर रहें । 2-3 ता. कोई चिन्ता अथवा अधिक व्यस्तता सुख में वाधक हो सकती है । 4-5 ता. रचनात्मकता उत्साहित रखेगी । 6 से 8 ता. विचलित ना हों। सुख अथवा श्रेय की कमी प्रभावित कर सकती है । 9-10 ता. महत्वपूर्ण व्यक्तित्व से मिलन व प्रोत्साहन उत्साहित रखेगा । 11-12 ता. मन भारी हो सकता है । 13 से 15 ता. कुछ सुधार होगा परन्तु पुरानी बात सोचकर अधीर ना हों । 16 से 18 ता. निवारण व निराकरण के प्रति रहेंगे। 19-20 ता. अपनों से बल मिलेगा । 21-22 ता. अवरोध व विरोध प्रभावित कर सकते हैं । 23-24 ता. लेन-देन में सावधानी व स्वास्थ्य का ख्याल रखें । 25-26 ता. धनवृद्धि व परिवारिक उत्थान के कार्यक्रम बलवती रहेंगे । 27-28 ता. कुछ पुरानी चिन्ताओं को छोड़कर समान्यतः अच्छी ही रहेंगी । 29-30 ता. वैचारिक मतभेद परेशानी का कारण बन सकते हैं। 1 ता. धनवृद्धि व परिवारिक उत्थान के कार्य उत्साहित रखेंगे । 2-3 ता. समान्यतः अच्छी ही रहेंगी । 4-5 ता. लालच व वाणी पर कंट्रोल रखें । 6 से 8 ता. स्वयं पर भरोसा बढ़ेगा । सद्बुद्धि व सद्विचार भी काम आ सकते हैं । 9-10 ता. कर्ज अथवा विरोधियों की चिन्ता प्रभावित कर सकती है । 11-12 ता. मिलन, चर्चा व जानकारियाँ बलवती रहें । 13 से 15 ता. संतुलन व संयम बनाये रखें । 16 से 18 ता. स्वयं पर भरोसा काम आ सकता है परन्तु क्रोध ना करें । 19-20 ता. कामकाज को बल मिलेगा परन्तु कर्ज से बचें । 21-22 ता. कुछ यात्रा व निवेश संबंधी चिन्ताओं को छोड़कर समान्यतः अच्छी ही रहेंगी । 23-24 ता. खर्च व चिन्ताओं को हावी ना होने दें । 25-26 ता. किसी विशेष कार्यक्रम के प्रति रहेंगे परन्तु जल्द कोई वादा ना करें । 27-28 ता. विरोध तथा अवरोध प्रभावित कर सकते हैं । 29-30 ता. कुछ व्यक्तिगत परेशानियाँ व्यथित कर सकती हैं । कर्कः- (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
1 ता. मित्र व प्रेमीजन मिलन उत्साह जनक रहे । 2-3 ता. लक्ष्य प्राप्ति में बाधाऐं प्रभावित कर सकती हैं । 4-5 ता. कुछ पुरानी चिन्ताओं को छोड़कर समान्यतः अच्छी ही रहेंगी। 6-7 ता. खान-पान, मेल-मिलन व चर्चाऐं उत्साहित रखेंगी । 8-9 ता. समान्यतः अच्छी ही रहेंगी । 10-11 ता. नियम व संयम बनाये रखें । 12 से 14 ता. किसी नये परिचय के प्रति आकांक्षा रहेगी । 15-16 ता. कोई भूल उलझा सकती है । 17 से 19 ता. संभावनाऐं बलवती होंगी परन्तु दाम्पत्य सुख में कमी प्रभावित कर सकती है । 20-21 ता. गुप्त चिन्ताऐं रहेंगी । 22-23 ता. सुधार के उपाय होंगे। 24 से 26 ता. दायित्वपूर्ति व सम्बन्धों का निर्वाह प्रभावित करेगा । 27-28 ता. नवीन योग व परिवर्तन उत्साहित करेंगे । 29-30 ता. खर्च, कठिनाई व कोई चिन्ता प्रभावित कर सकती है । 31 ता. कुछ पुरानी चिन्ताओं को छोड़कर समानयतः अच्छी ही होंगी । 1 ता. वाणी व खर्च पर काबू रखें । निवेश से भी बचें । 2-3 ता. समान्यतः स्थिति संतोष जनक ही रहेगी। 4-5 ता. मानसिक तनाव हो सकता है । 6 से 8 ता. योजनाऐं व संभावनाऐं उत्साहित रखेंगी । 9-10 ता. धन व समय की व्यर्थता से अवश्यक बचें । 11-12 ता. रचनात्मक कार्यों में मन रहेगा । 13 से 15 ता. संभल कर रहना चाहिए । स्वास्थ्य व व्यवस्था के प्रति भी सावधानी रखें । 16 से 18 ता. दाम्पत्य सुख संबंधी चिन्ताओं को छोड़कर समान्यतः अच्छी ही रहेंगी । 19-20 ता. पछतावा हो सकता है । 21-22 ता. अध्यात्म व परोपकार में मन रहेगा । 23-24 ता. दिनचर्या व्यवस्थित रखे । 25-26 ता. योजनाऐं व संभावनाऐं बलवती होंगी । 27-28 ता. दूसरों की सहायता लेनी पड़ सकती है । 29-30 ता. आश्वासन व वार्ता काम आ सकती है परन्तु क्रोध तो कतई ना करें । 1 ता. स्वास्थ्य का ख्याल रखें । अपनी तो बिल्कुल ना चलाऐं । 2-3 ता. व्यर्थ खर्च व शंकाओं को हावी ना होने दें। 4-5 ता. किसी विशेष कार्य के प्रति रहेंगे । 6 से 8 ता. शान्ति व संतोष बनाये रखें । वाणी पर अवश्य कंट्रोल रखें। 9-10 ता. अपनों में मन रहेगा । 11-12 ता. नाम अथवा दाम में कमी प्रभावित कर सकती है । 13 से 15 ता. स्थिति में सुधार होगा । बिगड़ी बात बनाने पर बल रहेगा । 16 से 18 ता. कर्ज, स्वास्थ्य अथवा विरोधियों की चिन्ता प्रभावित कर सकती है । 19-20 ता. योजनाऐं व जानकारियाँ उत्साहित रखेंगी । 21-22 ता. कष्ट हो सकता है । मन उचाट रहेगा ।23-24 ता. भाग्यवृद्धि के उपाय उत्साहित रखेंगे । 25-26 ता. इधर-उधर की वातों में धन व समय व्यर्थ ना करें । 27-28 ता. सद्भावना का उदय होगा । 29-30 ता. संभल कर रहना चाहिए। 1 ता. मेहनत व संघर्ष का सितारा बुलंद रहेगा । 2-3 ता. योग्यता व समझदारी काम आ सकती है । 4-5 ता. अनिश्चतता की सी स्थिति रहेगी । 6 से 8 ता. विस्तार व सुधार की योजना उत्साहित रखे । 9-10 ता. व्यर्थ सोच विचार से बचें। 11-12 ता. समाचारों व विचारों का अदान प्रदान हो । 13 से 15 ता. समय व धन की व्यर्थता प्रभावित कर सकती है । 16 से 18 ता. रचनात्मकता काम आ सकती है । 19-20 ता. बनी बनाई बात बिगड़ने का डर रहेगा । स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें । 21-22 ता. अपनों से बात बनेगी । 23-24 ता. व्यर्थ चक्करों में ना पड़ें । 25-26 ता. भाग्यवृद्धि के उपाय होंगे । 27-28 ता. मेहनत व संघर्ष का सितारा बुलंद रहेगा । 29-30 ता. धनवृद्धि के उपाय उत्साहित रखेंगे । 1 ता. कुछ पुरानी चिन्ताओं को छोड़कर समान्यतः अच्छी ही रहेंगी । 2-3 ता. कुछ अनचाहे मामले तनाव पैदा कर सकते हैं । 4-5 ता. मित्र व प्रेमीजन मिलन हो । 6 से 8 ता. नियमित व संयमित रहनी चाहिए । 9-10 ता. सद्बुद्धि व सद्विचार काम आ सकते हैं । 11-12 ता. धनवृद्धि व परिवारिक उत्थान के कार्यक्रम उत्साहित रखेंगे । 13 से 15 ता. पराक्रम व पौरूष बढ़ेगा । बिगड़ी बात बनाने पर बल रहेगा परन्तु क्रोध ना करें । 16 से 18 ता. शान्ति व संयम बनाये रखें। । 19-20 ता. रचनात्मकता बढ़ेगी । 21-22 ता. कर्ज, स्वास्थ्य अथवा विरोधियों की चिन्ता प्रभावित कर सकती है । 23-24 ता. खर्च और व्यर्थ सोच विचार से बचें । 25-26 ता. जिम्मेदारी, यात्रा अथवा निवेश की चिन्ता रहेगी । 27-28 ता. सुधार होगा परन्तु पुरानी चिन्ताऐं बनी रहेंगी । 29-30 ता. सुधार व उन्नती को तत्पर रहेंगे । 1 ता. अनचाही चिन्ता प्रभावित कर सकती है । 2-3 ता. सद्व्यवहार व अच्छे विचार काम आ सकते हैं । 4-5 ता. जिम्मेदारियाँ व काम कर बौझ प्रभावित कर सकता है । 6 से 8 ता. महत्वपूर्ण कार्मक्रम उत्साहित रखेंगे । 9-10 ता. व्यर्थ भावुकता अथवा अचानक उत्तेजना से बचें । 11-12 ता. किसी कार्य विशेष के प्रति अधिक व्यस्त रहेंगे परन्तु व्यर्थ खर्च से बचें । 13 से 15 ता. मिश्रित फलदायक हैं परन्तु व्यर्थ सोच विचार को हावी ना होने दें । 16 से 18 ता. उत्साह बढ़ेगा और पराक्रम भी परन्तु निवेश से बचें । 19-20 ता. सुख व आराम में कमी हो सकती है । 21-22 ता. अच्छाई व भलाई के लिए प्रयत्नशील रहेंगे। 23-24 ता. कुछ अधिक कर पाना कठिन हो सकता है । 25-26 ता. बिगड़ी बात बनाने पर बल और सहयोगी की भी तलाश रहेगी । 27-28 ता. पछतावा हो सकता है । 29-30 ता. निवेश की चिन्ता प्रभावित कर सकती है । 1 ता. आवागमन व प्रेम-प्रसंग बलवती होंगे परन्तु व्यस्नों और अचानक क्रोध को हावी ना होने दें । 2-3 ता. व्यर्थ चक्करों में ना पड़ें । 4-5 ता. धर्म कर्म अथवा सामाजिक कार्यों में रुचि रहेगी । 6 से 8 ता. कर्म की प्रेरणा मिलेगी परन्तु क्रोध और निवेश से बचें । 9-10 ता. कुछ खर्च अथवा स्वास्थ्य संबंधी चिन्ताओं को छोड़कर समान्यतः अच्छी ही रहेंगी । 11-12 ता. खर्च, शंका व चिन्ताऐं प्रभावित कर सकती हैं । 13 से 15 ता. कुछ सुधार होगा । योजनाऐं बलवती रहेंगी । 16 से 18 ता. तनाव ना होने दें । वाणी पर अवश्य कंट्रोल रखें । 19-20 ता. सुख-सुविधा व मनोरंजन में मन रहेगा । 21-22 ता. कोई विवादित प्रकरण नया मोड़ ले सकते हैं । 23-24 ता. कलात्मकता बढ़ेगी । 25-26 ता. नियम व संयम बनाये रखें। 27-28 ता. जानकारियाँ व मित्रता उत्साहित रखेंगी । 29-30 ता. संतुलन व संयम बनाये रखना चाहिए । 1 ता. बैर विरोध ना बढ़ने दें । स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें। 2-3 ता. समान्यतः स्थिति संतोष जनक ही रहेगी । 4-5 ता. पुराने व बचे कार्य प्रभावित करेंगे । 6 से 8 ता. सुधार व उत्थान वाली हैं । 9-10 ता. मिला जुला फल देखने को मिलेगा । 11-12 ता. मित्र व प्रेमीजन मिलन हो । 13 से 15 ता. हालात कुछ अनिश्चित हो सकते हैं । 16 से 18 ता. संभावनाऐं उत्साहित रखेंगी परन्तु क्रोध ना करें । 19-20 ता. धनवृद्धि व परिवारिक उत्थान के कार्यक्रमों में मन रहेगा । 21-22 ता. भाग्य को नई दिशा मिलेगी । 23-24 ता. दूसरों की चिन्ता का बौझ प्रभावित कर सकता है । 25-26 ता. अध्ययन व जानकारियाँ उत्साहित रखेंगी । 27-28 ता. जोखिम व व्यर्थ चिन्ताओं से बचें । 29-30 ता. अच्छाईयाँ अथवा लाभमार्ग प्रशस्त रहेगा । 1 ता. रचनात्मकता काम आयेगी। 2-3 ता. धन, स्वास्थ्य अथवा समय को खराब ना होने दें । 4-5 ता. अमोद-प्रमोद, मिलन, चर्चा व जानकारियाँ उत्साहित रखेंगी । 6 से 8 ता. संभाल व सावधानी बनाये रखें । लापरवाही काम खराब कर सकती है । 9-10 ता. नये प्रस्ताव व सहयोग की प्रस्तावना उत्साहित रखेगी । 11-12 ता. कर्म की प्रधानता रहेगी । 13 से 15 ता. कुछ पुरानी चिन्ताओं को छोड़कर समान्यतः अच्छी ही रहेंगी । 16 से 18 ता. संभल कर रहना चाहिए। कोई कमी अथवा चिन्ता प्रभावित कर सकती है । 19-20 ता. किसी विशेष के प्रति रहेंगे । 21-22 ता. संभल कर रहना चाहिए । 23-24 ता. सुख में कमी अथवा निराशा सी प्रभावित कर सकती है । 25-26 ता. नवीन कार्यक्रमों में मन रहेगा। 27-28 ता. कुछ चिन्ताऐं बनेंगी । 29-30 ता. संतुलन व संयम बनाये रखें ।मेष (Aries) :– (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
वृष (Taurus) :– (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
मिथुन (Gemini) :- (क, की, कु, घ, ड़, छ, के, को, ह)
कर्क (Cancer) :- (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
सिंह (Leo) :- (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
कन्या (Virgo) :- (टो, प, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो,)
तुला (Libra) :- (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
वृश्चिक (Scorpio) :- (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
धनु (Sagittarius) :- (ये, यो, भ, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
मकर (Capricorn) :- (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
कुम्भ (Aquarius) :- (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
मीन (Pisces) :– (दी, दू, थ, झ, ञा, दे, दो, चा, ची )